Sunday 12 December 2021

उल्टा पासा : भाग 4

सूरज का फोन आया था. सूरज उन की ही दुकान पर काम करता था. उसे पैसों की सख्त जरूरत थी. उस की बिटिया को कोरोना हो गया था. उसे इलाज कराने दूसरे शहर ले जाना पड़ेगा. उस ने सेठजी को भी फोन किया था पर सेठजी ने तो साफ मना कर दिया. बड़ी उम्मीदों के साथ उस ने मुनीमजी को फोन कर के सारी बात बताई.

‘‘देख भाई, मेरे पास सेठजी के कुछ पैसे हैं पर मैं बिना उन से पूछे नहीं दे सकता.’’‘‘मुनीमजी, आप तो हमारे माईबाप हैं. वक्त पर आप ही साथ नहीं देंगे तो फिर मैं किस से उम्मीद रखूं. आप पैसे दे दीजिए. मु?ो सेठजी से पैसे लेने हैं. मैं उन्हें बता दूंगा और नहीं मानेंगे तो मैं कहीं से भी कर्ज ला कर आप को दे दूंगा. अभी आप दे दीजिए. मेरी बिटिया की जिंदगी का सवाल है,’’ सूरज की रोंआसी आवाज से मुनीमजी द्रवित हो गए और बोले, ‘‘अच्छा, आ जाओ. जो होगा देखा जाएगा. तुम पैसे ले जाओ,’’ मुनीमजी की आवाज में दृढ़ संकल्प था.

कुछ ही देर में सूरज आ गया था और मुनीमजी ने उसे कुछ रुपए दे भी दिए थे. मुनीमजी सम?ा गए थे कि अब वे सेठजी के यहां नौकरी नहीं कर पाएंगे. सुमन ने उन के साथ जो व्यवहार किया है, उस से वे नाराज होंगे. साथ ही, जब उन्हें पता चलेगा कि उस ने सूरज को पैसे दिए हैं, तो बहुत ही ज्यादा नाराज होंगे. वैसे वह खुद भी उन के यहां नौकरी नहीं करना चाह रहा था. उन्होंने भी तो उसे पुलिस की धमकी दी थी.

वैसे, मुनीमजी सेठजी का सारा राज जानते थे, इतने वर्षों से काम जो कर रहे थे और सेठजी के कहने पर वे ही तो सारा कालापीला करते थे.‘‘सुमन, अब सेठजी मु?ो तो काम पर रखने से रहे तो हम सेठजी के पैसों से जैसे हम ने सूरज को पैसे दिए हैं, वैसे ही उन सभी कर्मचारियों का भुगतान भी कर देते हैं, जिन्हें सेठजी से पैसे लेने हैं. लौकडाउन में उन्हें भी तो पैसों की जरूरत होगी, सेठजी तो उन्हें देने से रहे. पिछली बार भी उन्होंने कर्मचारियों को पैसा नहीं दिया था. कहते थे, ‘‘लौकडाउन के कारण मु?ो भारी नुकसान हो गया है, इसलिए मैं किसी को पैसे नहीं दूंगा. बाकी जो होगा देखा जाएगा.’’

सुमन को बात जमी, ‘‘हां, ऐसा करने से वे हमारे साथ मिल जाएंगे और हमारा गुट मजबूत हो जाएगा,’’ सुमन के मुर?ाए चेहरे पर आस की नई किरण जगमगाने लगी.मुनीमजी के मोबाइल में सारे कर्मचारियों के फोन नंबर थे ही. उन्हें तो सभी कर्मचारियों से बात करनी होती थी. एकएक कर उन्होंने सभी कर्मचारियों को फोन कर बता दिया कि वे उन के पास पैसे लेने आ जाएं. सभी इकट्ठे न आ जाएं, ऐसा सोच कर उन्होंने सभी को अलगअलग समय दिया और साथ में यह भी सम?ा दिया, ‘‘देखो भाई, लौकडाउन लगा है, इसलिए पुलिस से बचतेबचाते अपनी जिम्मेदारी पर ही आना.’’

मुनीमजी का मन भी हलका हो गया था. जातेजाते कम से कम वे कुछ भला तो कर रहे थे.अब सेठजी अपने सारे कर्मचारियों को तो नौकरी से निकालने से रहे. अगर सभी को निकाल भी दिया तो उन की दुकान ही बैठ जाएगी.मुनीमजी ने लगभग सभी कर्मचारियों को रुपए दे दिए थे. साथ में यह भी बोल दिया था, ‘‘देखो भाई, मैं सेठजी से पूछे बगैर पैसे दे रहा हूं. कल को वे यदि नाराज हुए तो आप लोगों को मेरा साथ देना पड़ेगा.’’

कर्मचारी तो वैसे भी सेठजी से नाराज थे तो उन्होंने खुल कर बोल दिया, ‘‘मुनीमजी, बच्चों की सौं आप पर आंच नहीं आने देंगे.’’मुनीमजी को लगने लगा था कि उन की ताकत बढ़ गई है. उन्होंने अपने हिसाब के पैसे भी सेठजी के पैसों से निकाल लिए और सारा हिसाब बना कर शेष बचे पैसों के साथ रख दिया.सेठजी को पता चल गया था कि मुनीमजी ने उन के पैसों से सारे कर्मचारियों का भुगतान कर दिया है. वे गुस्से से आगबबूला हो गए.

उन्होंने मुनीमजी को फोन लगाया पर फोन सुमन ने ही उठाया, ‘‘कहिए सेठजी, थाने में रिपोर्ट कर दी,’’ उस की आवाज में व्यंग्य था.‘‘अभी तक तो नहीं की पर आज कर ही देता हूं. मेरे पैसों से दानवीर कर्ण बन रहे हैं मुनीमजी.’’‘‘दानवीर नहीं बन रहे हैं, वे तो अपना काम कर रहे हैं. मुनीम का काम कर्मचारियों को भुगतान करने का ही तो होता है. वे यह काम दुकान पर बैठ कर करें या घर पर. काम तो आप का ही कर रहे हैं न.’’‘‘मु?ा से बगैर पूछे ही. मेरे सारे पैसे उड़ा रहे हैं. पाईपाई का हिसाब लूंगा.’’

‘‘हां हां, ले लेना. वह तो बना रखा है. और थाने में भी रिपोर्ट लिखानी है आप को,’’ सुमन को मजा आने लगा था. वह सेठजी की हालत का अंदाजा कर रही थी.‘‘वह भी करूंगा.’’‘‘इतना सम?ा लेना कि मुनीमजी को आप की सारी कमजोरियां पता हैं,’’ कह कर सुमन ने फोन रख दिया. आज सुमन के माथे पर चिंता की कोई लकीर नहीं थी और न ही मुनीमजी चिंतित थे.

सेठजी शाम को अपनी पत्नी के साथ मुनीम के घर आए. सुमन को इस की उम्मीद नहीं थी. सेठानी को देख सुमन ने घर के दरवाजे खोले और उन्हें अंदर बुला लिया.ऐसा देख सेठजी के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही थीं. पहले जैसी हेकड़ी नजर नहीं आ रही थी. वे शायद पहले से ही सोच कर आए थे, इसलिए बातों का सिलसिला सेठानी ने शुरू किया, ‘‘आप मुनीमजी को बुला देंगी क्या?’’ सुमन कुछ देर तक असमंजस में रही, फिर आवाज दे कर मुनीमजी को बुला ही लिया.

मुनीमजी भी बाहर आने को उत्सुक थे. वे सेठानी को जानते थे. वे बहुत भली महिला थीं. मुनीम को आया देख सेठजी के चेहरे पर कई किस्म के भाव आए और गए, पर वे बोले कुछ नहीं.सेठानी ने ही बात आगे बढ़ाई, ‘‘देखिए मुनीमजी, आप हमारे यहां वर्षों से काम कर रहे हैं. हमें आप पर पूरा भरोसा है, पर सेठजी को तो आप जानते ही हैं, इसलिए वे पैसों के मामले में परेशान हो जाते हैं. ये मु?ो साथ ले कर इसलिए आए हैं कि आप इन के पैसे इन्हें दे दें.’’

मुनीमजी ने अपनी पत्नी सुमन की ओर देखा. उस का इशारा मिलते ही वे अलमारी से पैसों का बैग और तिजोरी की चाबी ले कर आ गए. ‘‘पैसों के बैग में पैसों का सारा हिसाब भी रखा है. आप उसे देख लें.’’ पैसों से भरा बैग देख कर सेठजी के चेहरे की रौनक लौट आई. ‘‘इस में सारे पैसे हैं न, वह भी, जो तुम ने कर्मचारियों को मु?ा से पूछे बगैर दे दिए हैं.’’ ‘‘नहीं, वह तो मैं दे ही चुका हूं तो उतने पैसे इस में कम हैं. उस के हिसाब की परची है इस में.’‘‘मु?ो तो पूरे पैसे चाहिए, तुम होते कौन हो उन को पैसे देने वाले?’’

गुस्सा रोकने की बहुत कोशिश करने के बाद भी सेठजी को गुस्सा आखिर आ ही गया.‘‘तो ठीक है, जब मैं उन से पैसे वापस ले लूंगा तब आप पैसे ले जाना.’’मुनीम ने बैग वापस उठा लिया.‘‘नहीं, ये तो मैं ले ही जाता हूं पर, मु?ो वे पैसे भी दो,’’ सेठजी ने बैग अपनी ओर खींच लिया.

‘‘नहीं, अब आप रहने दो. मैं तो पूरा पैसा ही दूंगा,’’ सेठजी की सम?ा में नहीं आ रहा था कि वे इतने ही पैसे ले लें कि पूरे पैसों के लिए दबाव बनाएं. उन्होंने सेठानी की ओर देखा. वे नाराजगीभरे भाव से उन की ओर देख रही थीं.

‘‘रुकिए सेठजी, आप के ही कर्मचारियों का भुगतान था. वह आप करते या मुनीमजी करते. करते तो न तो जो हो गया वह हो गया, बाकी बचे पैसे आप ले लें,’’ सेठानी हालात को भांप चुकी थीं. उन के पास इस समस्या का केवल यही एक हल था.

पर सेठजी अभी भी तैयार नहीं थे. वे जानते थे कि वे अपने कर्मचारियों को तो पैसे देते ही नहीं थे. ऐसे में उन का यह पैसा तो बेकार के दान में चला गया न. पर वे कुछ नहीं बोले. मुनीमजी ने कातर निगाहों से अपनी पत्नी सुमन की ओर देखा. वह शांत भाव से मुनीमजी की ओर देख रही थी. मुनीमजी ने बैग सेठानी की ओर बढ़ा दिया.

‘‘सेठजी, मैं ने अपने हिसाब के बाकी बचे पैसे भी ले लिए हैं. मु?ो पैसों की सख्त जरूरत थी.’’सेठजी को तो जैसे सांप सूंघ गया. गुस्से के कारण उन के गाल लाल हो चुके थे. सेठानी ने उन का हाथ दबा कर उन्हें शांत किया.‘‘मैं चाय बना कर लाती हूं,’’ सुमन ने माहौल को बेहतर करने का प्रयास किया.‘‘नहीं. अब हम चलते हैं. हिसाब मिला लेंगे. कुछ सम?ा में नहीं आया तो आप से फोन पर बात कर लेंगे,’’ सेठानी ने कहा और दोनों उठ कर जाने को खड़े हो गए. सेठ और सेठानी के जाने के बाद मुनीमजी और सुमन ने राहत की सांस ली.

The post उल्टा पासा : भाग 4 appeared first on Sarita Magazine.



from कहानी – Sarita Magazine https://ift.tt/3ELnLEa

सूरज का फोन आया था. सूरज उन की ही दुकान पर काम करता था. उसे पैसों की सख्त जरूरत थी. उस की बिटिया को कोरोना हो गया था. उसे इलाज कराने दूसरे शहर ले जाना पड़ेगा. उस ने सेठजी को भी फोन किया था पर सेठजी ने तो साफ मना कर दिया. बड़ी उम्मीदों के साथ उस ने मुनीमजी को फोन कर के सारी बात बताई.

‘‘देख भाई, मेरे पास सेठजी के कुछ पैसे हैं पर मैं बिना उन से पूछे नहीं दे सकता.’’‘‘मुनीमजी, आप तो हमारे माईबाप हैं. वक्त पर आप ही साथ नहीं देंगे तो फिर मैं किस से उम्मीद रखूं. आप पैसे दे दीजिए. मु?ो सेठजी से पैसे लेने हैं. मैं उन्हें बता दूंगा और नहीं मानेंगे तो मैं कहीं से भी कर्ज ला कर आप को दे दूंगा. अभी आप दे दीजिए. मेरी बिटिया की जिंदगी का सवाल है,’’ सूरज की रोंआसी आवाज से मुनीमजी द्रवित हो गए और बोले, ‘‘अच्छा, आ जाओ. जो होगा देखा जाएगा. तुम पैसे ले जाओ,’’ मुनीमजी की आवाज में दृढ़ संकल्प था.

कुछ ही देर में सूरज आ गया था और मुनीमजी ने उसे कुछ रुपए दे भी दिए थे. मुनीमजी सम?ा गए थे कि अब वे सेठजी के यहां नौकरी नहीं कर पाएंगे. सुमन ने उन के साथ जो व्यवहार किया है, उस से वे नाराज होंगे. साथ ही, जब उन्हें पता चलेगा कि उस ने सूरज को पैसे दिए हैं, तो बहुत ही ज्यादा नाराज होंगे. वैसे वह खुद भी उन के यहां नौकरी नहीं करना चाह रहा था. उन्होंने भी तो उसे पुलिस की धमकी दी थी.

वैसे, मुनीमजी सेठजी का सारा राज जानते थे, इतने वर्षों से काम जो कर रहे थे और सेठजी के कहने पर वे ही तो सारा कालापीला करते थे.‘‘सुमन, अब सेठजी मु?ो तो काम पर रखने से रहे तो हम सेठजी के पैसों से जैसे हम ने सूरज को पैसे दिए हैं, वैसे ही उन सभी कर्मचारियों का भुगतान भी कर देते हैं, जिन्हें सेठजी से पैसे लेने हैं. लौकडाउन में उन्हें भी तो पैसों की जरूरत होगी, सेठजी तो उन्हें देने से रहे. पिछली बार भी उन्होंने कर्मचारियों को पैसा नहीं दिया था. कहते थे, ‘‘लौकडाउन के कारण मु?ो भारी नुकसान हो गया है, इसलिए मैं किसी को पैसे नहीं दूंगा. बाकी जो होगा देखा जाएगा.’’

सुमन को बात जमी, ‘‘हां, ऐसा करने से वे हमारे साथ मिल जाएंगे और हमारा गुट मजबूत हो जाएगा,’’ सुमन के मुर?ाए चेहरे पर आस की नई किरण जगमगाने लगी.मुनीमजी के मोबाइल में सारे कर्मचारियों के फोन नंबर थे ही. उन्हें तो सभी कर्मचारियों से बात करनी होती थी. एकएक कर उन्होंने सभी कर्मचारियों को फोन कर बता दिया कि वे उन के पास पैसे लेने आ जाएं. सभी इकट्ठे न आ जाएं, ऐसा सोच कर उन्होंने सभी को अलगअलग समय दिया और साथ में यह भी सम?ा दिया, ‘‘देखो भाई, लौकडाउन लगा है, इसलिए पुलिस से बचतेबचाते अपनी जिम्मेदारी पर ही आना.’’

मुनीमजी का मन भी हलका हो गया था. जातेजाते कम से कम वे कुछ भला तो कर रहे थे.अब सेठजी अपने सारे कर्मचारियों को तो नौकरी से निकालने से रहे. अगर सभी को निकाल भी दिया तो उन की दुकान ही बैठ जाएगी.मुनीमजी ने लगभग सभी कर्मचारियों को रुपए दे दिए थे. साथ में यह भी बोल दिया था, ‘‘देखो भाई, मैं सेठजी से पूछे बगैर पैसे दे रहा हूं. कल को वे यदि नाराज हुए तो आप लोगों को मेरा साथ देना पड़ेगा.’’

कर्मचारी तो वैसे भी सेठजी से नाराज थे तो उन्होंने खुल कर बोल दिया, ‘‘मुनीमजी, बच्चों की सौं आप पर आंच नहीं आने देंगे.’’मुनीमजी को लगने लगा था कि उन की ताकत बढ़ गई है. उन्होंने अपने हिसाब के पैसे भी सेठजी के पैसों से निकाल लिए और सारा हिसाब बना कर शेष बचे पैसों के साथ रख दिया.सेठजी को पता चल गया था कि मुनीमजी ने उन के पैसों से सारे कर्मचारियों का भुगतान कर दिया है. वे गुस्से से आगबबूला हो गए.

उन्होंने मुनीमजी को फोन लगाया पर फोन सुमन ने ही उठाया, ‘‘कहिए सेठजी, थाने में रिपोर्ट कर दी,’’ उस की आवाज में व्यंग्य था.‘‘अभी तक तो नहीं की पर आज कर ही देता हूं. मेरे पैसों से दानवीर कर्ण बन रहे हैं मुनीमजी.’’‘‘दानवीर नहीं बन रहे हैं, वे तो अपना काम कर रहे हैं. मुनीम का काम कर्मचारियों को भुगतान करने का ही तो होता है. वे यह काम दुकान पर बैठ कर करें या घर पर. काम तो आप का ही कर रहे हैं न.’’‘‘मु?ा से बगैर पूछे ही. मेरे सारे पैसे उड़ा रहे हैं. पाईपाई का हिसाब लूंगा.’’

‘‘हां हां, ले लेना. वह तो बना रखा है. और थाने में भी रिपोर्ट लिखानी है आप को,’’ सुमन को मजा आने लगा था. वह सेठजी की हालत का अंदाजा कर रही थी.‘‘वह भी करूंगा.’’‘‘इतना सम?ा लेना कि मुनीमजी को आप की सारी कमजोरियां पता हैं,’’ कह कर सुमन ने फोन रख दिया. आज सुमन के माथे पर चिंता की कोई लकीर नहीं थी और न ही मुनीमजी चिंतित थे.

सेठजी शाम को अपनी पत्नी के साथ मुनीम के घर आए. सुमन को इस की उम्मीद नहीं थी. सेठानी को देख सुमन ने घर के दरवाजे खोले और उन्हें अंदर बुला लिया.ऐसा देख सेठजी के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही थीं. पहले जैसी हेकड़ी नजर नहीं आ रही थी. वे शायद पहले से ही सोच कर आए थे, इसलिए बातों का सिलसिला सेठानी ने शुरू किया, ‘‘आप मुनीमजी को बुला देंगी क्या?’’ सुमन कुछ देर तक असमंजस में रही, फिर आवाज दे कर मुनीमजी को बुला ही लिया.

मुनीमजी भी बाहर आने को उत्सुक थे. वे सेठानी को जानते थे. वे बहुत भली महिला थीं. मुनीम को आया देख सेठजी के चेहरे पर कई किस्म के भाव आए और गए, पर वे बोले कुछ नहीं.सेठानी ने ही बात आगे बढ़ाई, ‘‘देखिए मुनीमजी, आप हमारे यहां वर्षों से काम कर रहे हैं. हमें आप पर पूरा भरोसा है, पर सेठजी को तो आप जानते ही हैं, इसलिए वे पैसों के मामले में परेशान हो जाते हैं. ये मु?ो साथ ले कर इसलिए आए हैं कि आप इन के पैसे इन्हें दे दें.’’

मुनीमजी ने अपनी पत्नी सुमन की ओर देखा. उस का इशारा मिलते ही वे अलमारी से पैसों का बैग और तिजोरी की चाबी ले कर आ गए. ‘‘पैसों के बैग में पैसों का सारा हिसाब भी रखा है. आप उसे देख लें.’’ पैसों से भरा बैग देख कर सेठजी के चेहरे की रौनक लौट आई. ‘‘इस में सारे पैसे हैं न, वह भी, जो तुम ने कर्मचारियों को मु?ा से पूछे बगैर दे दिए हैं.’’ ‘‘नहीं, वह तो मैं दे ही चुका हूं तो उतने पैसे इस में कम हैं. उस के हिसाब की परची है इस में.’‘‘मु?ो तो पूरे पैसे चाहिए, तुम होते कौन हो उन को पैसे देने वाले?’’

गुस्सा रोकने की बहुत कोशिश करने के बाद भी सेठजी को गुस्सा आखिर आ ही गया.‘‘तो ठीक है, जब मैं उन से पैसे वापस ले लूंगा तब आप पैसे ले जाना.’’मुनीम ने बैग वापस उठा लिया.‘‘नहीं, ये तो मैं ले ही जाता हूं पर, मु?ो वे पैसे भी दो,’’ सेठजी ने बैग अपनी ओर खींच लिया.

‘‘नहीं, अब आप रहने दो. मैं तो पूरा पैसा ही दूंगा,’’ सेठजी की सम?ा में नहीं आ रहा था कि वे इतने ही पैसे ले लें कि पूरे पैसों के लिए दबाव बनाएं. उन्होंने सेठानी की ओर देखा. वे नाराजगीभरे भाव से उन की ओर देख रही थीं.

‘‘रुकिए सेठजी, आप के ही कर्मचारियों का भुगतान था. वह आप करते या मुनीमजी करते. करते तो न तो जो हो गया वह हो गया, बाकी बचे पैसे आप ले लें,’’ सेठानी हालात को भांप चुकी थीं. उन के पास इस समस्या का केवल यही एक हल था.

पर सेठजी अभी भी तैयार नहीं थे. वे जानते थे कि वे अपने कर्मचारियों को तो पैसे देते ही नहीं थे. ऐसे में उन का यह पैसा तो बेकार के दान में चला गया न. पर वे कुछ नहीं बोले. मुनीमजी ने कातर निगाहों से अपनी पत्नी सुमन की ओर देखा. वह शांत भाव से मुनीमजी की ओर देख रही थी. मुनीमजी ने बैग सेठानी की ओर बढ़ा दिया.

‘‘सेठजी, मैं ने अपने हिसाब के बाकी बचे पैसे भी ले लिए हैं. मु?ो पैसों की सख्त जरूरत थी.’’सेठजी को तो जैसे सांप सूंघ गया. गुस्से के कारण उन के गाल लाल हो चुके थे. सेठानी ने उन का हाथ दबा कर उन्हें शांत किया.‘‘मैं चाय बना कर लाती हूं,’’ सुमन ने माहौल को बेहतर करने का प्रयास किया.‘‘नहीं. अब हम चलते हैं. हिसाब मिला लेंगे. कुछ सम?ा में नहीं आया तो आप से फोन पर बात कर लेंगे,’’ सेठानी ने कहा और दोनों उठ कर जाने को खड़े हो गए. सेठ और सेठानी के जाने के बाद मुनीमजी और सुमन ने राहत की सांस ली.

The post उल्टा पासा : भाग 4 appeared first on Sarita Magazine.

December 10, 2021 at 09:00AM

No comments:

Post a Comment