Tuesday 7 June 2022

Father’s Day 2022: नवजीवन- विनय के पिता की क्या इच्छा थी?

विनय बहुत होनहार छात्र था. उस के घर में कुल 3 सदस्य थे. उस के मातापिता और वह स्वयं. उस के पिता मुकुटजी बड़े ही सभ्य पुरुष थे. घर में सुखसुविधा के विशेष साधन नहीं थे फिर भी परिवार के सभी लोग अपना कर्तव्य निभाते हुए बड़ी प्रसन्नतापूर्वक जीवनयापन कर रहे थे.

विनय अपने पिता की भांति धीरगंभीर और हंसमुख स्वभाव का तेजस्वी किशोर था. उस में कोई भी अवगुण नहीं था. इसी कारण घर से स्कूल तक सभी उस पर गर्व करते थे. वह मातापिता तथा गुरु का सम्मान करता था. उन की प्रत्येक आज्ञा का पालन बड़ी निष्ठा के साथ करता था. इसी तरह दिन बीतते जा रहे थे.

विनय के पिता ने जहां घर लिया था, वहां बहुत सी मिलें, फैक्टरियां आदि आसपास ही थीं. वे स्वयं भी एक मिल में कार्यरत थे. दिन भर काम करते तथा शाम को थकेहारे घर आते. विनय उस समय पढ़ाई करता रहता. पिताजी को देख कर वह सोचता, ‘पिताजी मेरी पढ़ाई के लिए कितना परिश्रम करते हैं और इस कारण अपनी सेहत की भी चिंता नहीं करते. आखिर मैं तो छात्रवृत्ति पा ही रहा हूं. क्या आवश्यकता है पापा को इतना परेशान होने की?’ विनय सोचता कि वह थोड़ा और पढ़ ले तो आत्मनिर्भर बन कर पिता की सेवा करे.

एक दिन वह स्कूल से घर पहुंचा तो देखा कि पिताजी लेटे हुए हैं और मां उन के पास उदास बैठी हुई हैं. उस ने पूछा, ‘‘क्या बात है मां, पिताजी ऐसे क्यों लेटे हुए हैं?’’

पिताजी ने कहा, ‘‘ठीक हूं बेटा, तू परेशान मत हो और अपनी पढ़ाई में ध्यान लगा.’’

किंतु विनय का मन पढ़ाई में न लगा. दूसरे ही दिन वह पिताजी को डाक्टर के पास ले गया. डाक्टर ने विनय के पिता का निरीक्षण किया और बोले, ‘‘इन को दवाएं तो दीजिए ही, साथ में शुद्ध वातावरण में रखिए. वातावरण में जो कार्बन और धूल के कण होते हैं, वे सांस के साथ शरीर में प्रवेश करते हैं. इस से स्वास्थ्य खराब हो जाता है. इन को आराम की तथा शुद्ध व ताजी हवा की आवश्यकता है.’’

डाक्टर की यह चेतावनी सुन कर विनय पिता के साथ घर पहुंचा. उस का मन बहुत उदास था. उस के धनी मित्रों ने पिताजी को किसी पहाड़ी प्रदेश में ले जाने के लिए कहा. विनय का हृदय बैठा जा रहा था, ‘कहीं पिताजी को कुछ हो गया तो…’

उस की खुशी अब गंभीरता में बदल गई. वह शोकग्रस्त रहने लगा. वह चिकित्सक की लिखी दवाएं पिताजी को समय से दे रहा था लेकिन पिताजी को किस जगह ले जाए जो पिताजी के अनुकूल हो? दिनरात वह यही सोचता. ‘पहाड़ी जगहों पर ले जाने के लिए इतने पैसे कहां से आएंगे?’

उस की चुप्पी उस के गुरुजी से छिपी न रह सकी. उन्होंने उस से पूछा, ‘‘क्या कारण है कि आजकल तुम बहुत गंभीर रहते हो? क्या मैं तुम्हारी इस परेशानी का कारण जान सकता हूं. विनय भी गुरुजी को अपने पिताजी से कम न समझता था, अत: उस ने उन से कहा कि पिताजी अस्वस्थ हैं तथा डाक्टर ने उन्हें ऐसी जगह रहने के लिए कहा है जहां शुद्ध प्राकृतिक वातावरण हो. धूल और धुएं का नामोनिशान न हो तथा स्वच्छ ताजी हवा मिले. लेकिन मैं आर्थिक परेशानी के कारण उन्हें कहीं बाहर नहीं ले जा सकता. क्या करूं, क्या न करूं? गुरुजी, आप ही कुछ बताइए?’’

गुरुजी बोले, ‘‘बस, जरा सी बात के लिए इतना परेशान हो. तुम्हारे घर से थोड़ी दूरी पर जो पार्क है न, वहां बहुत सारे पेड़ हैं. अपने पिताजी को सुबहशाम वहां ले जाया करो. वायुमंडल को साफ रखने के लिए तुम अपने घर के चारों ओर पौधे ला कर लगा दो इस से न सिर्फ तुम्हारे पिता को बल्कि तुम्हें भी स्वच्छ वातावरण मिलेगा. पेड़ कार्बन डाईऔक्साइड खींच लेते हैं और बदले में हमें औक्सीजन देते हैं. साथ ही हमें ताजा फल भी देते हैं. इतने अच्छे साथी बदले में तुम से क्या लेते हैं, केवल जल. विनय, पौधे लगाओ और उन को जल से सींचना न भूलो.’’

विनय बोला, ‘‘ठीक है गुरुजी. अब मैं पेड़ लगाऊंगा और अपने सभी मित्रों से भी लगवाऊंगा, साथ ही उन की देखभाल भी करूंगा.’’

गुरुजी विनय की बात सुन कर बड़े प्रसन्न हुए.

अब विनय की उदासी गायब हो गई थी. सायंकाल से ही विनय ने पिताजी को पार्क ले जाना आरंभ कर दिया. वहां घंटों बैठ कर पिताजी से बातें करता, फिर दोनों वापस घर आ जाते. विनय की मां भी बड़ी प्रसन्न थीं. विनय की बुद्धिमानी से पिताजी की हालत में सुधार हो रहा था.

एक दिन विनय के पिताजी ने प्रसन्न मन से कहा, ‘‘बेटा विनय, अब मैं बिलकुल स्वस्थ हो गया हूं. अब मुझे अपने काम पर जाना चाहिए.’’

विनय बोला, ‘‘नहीं पिताजी, पहले डाक्टर की सलाह लेनी जरूरी है.’’

पिताजी ने कहा, ‘‘चलो, तुम्हारी यह भी बात मान लेते हैं.’’

अगले दिन दोनों डाक्टर के पास पहुंचे. डाक्टर ने देखते ही कहा, ‘‘मुकुट बाबू, विश्वास कीजिए आप के स्वस्थ होने में मुझ से अधिक विनय का हाथ है, क्योंकि दवा से ज्यादा आप को स्वच्छ और ताजी हवा की आवश्यकता थी, जिस के बिना आप का ठीक हो पाना असंभव था. अब आप पूर्ण स्वस्थ हैं.’’

विनय यह जान कर कि पेड़पौधे हमारे जीवन का आधार हैं, दोगुने उत्साह से पेड़ों की देखभाल करने लगा ताकि घर में औक्सीजन प्रविष्ट हो. वातावरण प्रदूषण रहित हो और सभी स्वस्थ जीवन जी सकें.

The post Father’s Day 2022: नवजीवन- विनय के पिता की क्या इच्छा थी? appeared first on Sarita Magazine.



from कहानी – Sarita Magazine https://ift.tt/kgoACjw

विनय बहुत होनहार छात्र था. उस के घर में कुल 3 सदस्य थे. उस के मातापिता और वह स्वयं. उस के पिता मुकुटजी बड़े ही सभ्य पुरुष थे. घर में सुखसुविधा के विशेष साधन नहीं थे फिर भी परिवार के सभी लोग अपना कर्तव्य निभाते हुए बड़ी प्रसन्नतापूर्वक जीवनयापन कर रहे थे.

विनय अपने पिता की भांति धीरगंभीर और हंसमुख स्वभाव का तेजस्वी किशोर था. उस में कोई भी अवगुण नहीं था. इसी कारण घर से स्कूल तक सभी उस पर गर्व करते थे. वह मातापिता तथा गुरु का सम्मान करता था. उन की प्रत्येक आज्ञा का पालन बड़ी निष्ठा के साथ करता था. इसी तरह दिन बीतते जा रहे थे.

विनय के पिता ने जहां घर लिया था, वहां बहुत सी मिलें, फैक्टरियां आदि आसपास ही थीं. वे स्वयं भी एक मिल में कार्यरत थे. दिन भर काम करते तथा शाम को थकेहारे घर आते. विनय उस समय पढ़ाई करता रहता. पिताजी को देख कर वह सोचता, ‘पिताजी मेरी पढ़ाई के लिए कितना परिश्रम करते हैं और इस कारण अपनी सेहत की भी चिंता नहीं करते. आखिर मैं तो छात्रवृत्ति पा ही रहा हूं. क्या आवश्यकता है पापा को इतना परेशान होने की?’ विनय सोचता कि वह थोड़ा और पढ़ ले तो आत्मनिर्भर बन कर पिता की सेवा करे.

एक दिन वह स्कूल से घर पहुंचा तो देखा कि पिताजी लेटे हुए हैं और मां उन के पास उदास बैठी हुई हैं. उस ने पूछा, ‘‘क्या बात है मां, पिताजी ऐसे क्यों लेटे हुए हैं?’’

पिताजी ने कहा, ‘‘ठीक हूं बेटा, तू परेशान मत हो और अपनी पढ़ाई में ध्यान लगा.’’

किंतु विनय का मन पढ़ाई में न लगा. दूसरे ही दिन वह पिताजी को डाक्टर के पास ले गया. डाक्टर ने विनय के पिता का निरीक्षण किया और बोले, ‘‘इन को दवाएं तो दीजिए ही, साथ में शुद्ध वातावरण में रखिए. वातावरण में जो कार्बन और धूल के कण होते हैं, वे सांस के साथ शरीर में प्रवेश करते हैं. इस से स्वास्थ्य खराब हो जाता है. इन को आराम की तथा शुद्ध व ताजी हवा की आवश्यकता है.’’

डाक्टर की यह चेतावनी सुन कर विनय पिता के साथ घर पहुंचा. उस का मन बहुत उदास था. उस के धनी मित्रों ने पिताजी को किसी पहाड़ी प्रदेश में ले जाने के लिए कहा. विनय का हृदय बैठा जा रहा था, ‘कहीं पिताजी को कुछ हो गया तो…’

उस की खुशी अब गंभीरता में बदल गई. वह शोकग्रस्त रहने लगा. वह चिकित्सक की लिखी दवाएं पिताजी को समय से दे रहा था लेकिन पिताजी को किस जगह ले जाए जो पिताजी के अनुकूल हो? दिनरात वह यही सोचता. ‘पहाड़ी जगहों पर ले जाने के लिए इतने पैसे कहां से आएंगे?’

उस की चुप्पी उस के गुरुजी से छिपी न रह सकी. उन्होंने उस से पूछा, ‘‘क्या कारण है कि आजकल तुम बहुत गंभीर रहते हो? क्या मैं तुम्हारी इस परेशानी का कारण जान सकता हूं. विनय भी गुरुजी को अपने पिताजी से कम न समझता था, अत: उस ने उन से कहा कि पिताजी अस्वस्थ हैं तथा डाक्टर ने उन्हें ऐसी जगह रहने के लिए कहा है जहां शुद्ध प्राकृतिक वातावरण हो. धूल और धुएं का नामोनिशान न हो तथा स्वच्छ ताजी हवा मिले. लेकिन मैं आर्थिक परेशानी के कारण उन्हें कहीं बाहर नहीं ले जा सकता. क्या करूं, क्या न करूं? गुरुजी, आप ही कुछ बताइए?’’

गुरुजी बोले, ‘‘बस, जरा सी बात के लिए इतना परेशान हो. तुम्हारे घर से थोड़ी दूरी पर जो पार्क है न, वहां बहुत सारे पेड़ हैं. अपने पिताजी को सुबहशाम वहां ले जाया करो. वायुमंडल को साफ रखने के लिए तुम अपने घर के चारों ओर पौधे ला कर लगा दो इस से न सिर्फ तुम्हारे पिता को बल्कि तुम्हें भी स्वच्छ वातावरण मिलेगा. पेड़ कार्बन डाईऔक्साइड खींच लेते हैं और बदले में हमें औक्सीजन देते हैं. साथ ही हमें ताजा फल भी देते हैं. इतने अच्छे साथी बदले में तुम से क्या लेते हैं, केवल जल. विनय, पौधे लगाओ और उन को जल से सींचना न भूलो.’’

विनय बोला, ‘‘ठीक है गुरुजी. अब मैं पेड़ लगाऊंगा और अपने सभी मित्रों से भी लगवाऊंगा, साथ ही उन की देखभाल भी करूंगा.’’

गुरुजी विनय की बात सुन कर बड़े प्रसन्न हुए.

अब विनय की उदासी गायब हो गई थी. सायंकाल से ही विनय ने पिताजी को पार्क ले जाना आरंभ कर दिया. वहां घंटों बैठ कर पिताजी से बातें करता, फिर दोनों वापस घर आ जाते. विनय की मां भी बड़ी प्रसन्न थीं. विनय की बुद्धिमानी से पिताजी की हालत में सुधार हो रहा था.

एक दिन विनय के पिताजी ने प्रसन्न मन से कहा, ‘‘बेटा विनय, अब मैं बिलकुल स्वस्थ हो गया हूं. अब मुझे अपने काम पर जाना चाहिए.’’

विनय बोला, ‘‘नहीं पिताजी, पहले डाक्टर की सलाह लेनी जरूरी है.’’

पिताजी ने कहा, ‘‘चलो, तुम्हारी यह भी बात मान लेते हैं.’’

अगले दिन दोनों डाक्टर के पास पहुंचे. डाक्टर ने देखते ही कहा, ‘‘मुकुट बाबू, विश्वास कीजिए आप के स्वस्थ होने में मुझ से अधिक विनय का हाथ है, क्योंकि दवा से ज्यादा आप को स्वच्छ और ताजी हवा की आवश्यकता थी, जिस के बिना आप का ठीक हो पाना असंभव था. अब आप पूर्ण स्वस्थ हैं.’’

विनय यह जान कर कि पेड़पौधे हमारे जीवन का आधार हैं, दोगुने उत्साह से पेड़ों की देखभाल करने लगा ताकि घर में औक्सीजन प्रविष्ट हो. वातावरण प्रदूषण रहित हो और सभी स्वस्थ जीवन जी सकें.

The post Father’s Day 2022: नवजीवन- विनय के पिता की क्या इच्छा थी? appeared first on Sarita Magazine.

June 08, 2022 at 09:00AM

No comments:

Post a Comment