Friday 22 April 2022

उन का प्यार बर्फ में जम गया: भाग 1

जिंदगी में कभीकभी ऐसा घट जाता है, जिस के बारे में  सोचा भी नहीं होता. डेनियल की पत्नी 3 साल पहले ही मर गई थी और वह अकेले ही हैरिस काउंटी में रहते हैं. उन के एक बेटा मेसन अलस्का में जा बसा है. डेनियल की मुलाकात डिवोर्सी लोयला से ग्रोसरी का सामान खरीदते वक्त होती है. वह डेनियल के सामान की डिलीवरी करने उस के घर भी जा चुकी है. लोयला की एक बेटी मार्था है. दोनों बच्चे तो चाहते हैं कि वे दोनों शादी कर लें, पर शादी से पहले ही उन की जिंदगी में भूचाल आ गया.

टेक्सास अमेरिका का एक प्रांत है जो लैंड मास क्षेत्रफल में पहले स्थान पर और आबादी में दूसरे

स्थान पर है. यों तो टेक्सास अमेरिका में अपने गरम मौसम और तेल और गैस के लिए मशहूर है, पर

हाल में कुछ दिनों पहले आई त्रासदी ने इस राज्य की तसवीर ही बदल कर रख दी है. फरवरी के मध्य

में आए भयंकर विंटर स्टार्म, बरसात और बर्फबारी ने लाखों टेक्सासवासियों की जिंदगी तबाह कर दी. उन दिनों टेक्सास मौसम और कोरोना महामारी दोनों की कहर झेलने को मजबूर था.

कोरोना से सब से ज्यादा प्रभावित राज्यों में टेक्सास एक था.

60 वर्षीय डेनियल ह्यूस्टन के पास हैरिस काउंटी में रहता था. उस की पत्नी का देहांत 3 साल पहले हो चुका था. उस का इकलौता बेटा मेसन सुदूर उत्तरपश्चिम प्रांत अलास्का में जा बसा था.

पत्नी के निधन के बाद डेनियल अकेला ही घर में रहता था. उसे दिल की बीमारी थी और साथ में उस के घुटनों में काफी दर्द रहता था, इसलिए वह बाहर बहुत कम जाता था. वैसे भी वह एकांतप्रिय था. वीकेंड में ग्रोसरी स्टोर में काफी भीड़ रहती है, इसलिए सप्ताह के मध्य में ही वह अपनी ग्रोसरी खरीदा करता.

डेनियल जिस स्टोर से अकसर ग्रोसरी खरीदा करता, वहां लोयला नाम की एक औरत काम करती थी, जिसे वह जानता था.

लोयला एक अधेड़ डिवोर्सी थी. लोयला का पति और डेनियल दोनों कुछ वर्ष एक ही कंपनी में काम करते थे. कभी आनाजाना भी होता था. उस का पति डिवोर्स के बाद दूसरे राज्य में चल गया

था. कोरोना महामारी के बाद पिछले कुछ महीनों से उस ने ग्रोसरी स्टोर जाना बंद कर दिया था और अपनी जरूरत की सारी चीजों की होम डिलीवरी करवा रहा था.

अकसर प्रति सप्ताह लोयला ही डेनियल की ग्रोसरी की होम डिलीवरी करती. डेनियल का घर

लोयला के घर के रास्ते में पड़ता था, इसलिए लोयला उस का सामान ड्राप कर अपने घर चली जाती, कभी डेनियल के कहने पर रुक कर कुछ बातें भी कर लेती. इधर पिछले 10 महीनों से दोनों एकदूसरे को अच्छी तरह जानने लगे थे. दोनों कभी अकेलेपन का दर्द भी बांट लेते. दोनों एकदूसरे को कहते कि जीवन में एक साथी होना चाहिए, पर खुल कर एकदूसरे के साथी बनने की बात नहीं करते. लोयला की बेटी मार्था शादी के बाद एरिजोना प्रांत में सैटल कर गई थी.

अमेरिका में बुजुर्गों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए डेनियल के बेटे मेसन ने भी उसे बाहर जाने से मना कर दिया था.

एक दिन उस ने पिता को कोरोना वायरस के टीके के बारे में फोन कर कहा, “टेक्सास में टीका दिया जा रहा है और आप भी जल्द जा कर टीका ले लें.“

डेनियल ने फोन पर कोविड 19 के टीके के लिए काउंटी हेल्थ में अपना रजिस्ट्रेशन कराया. जनवरी के तीसरे सप्ताह में डेनियल को काउंटी हेल्थ डिपार्टमेंट से कोरोना वायरस का टीका लेने की सूचना मिली. उसे 24 तारीख को वहां जाना था. उस के एक दिन पहले से ही मौसम खराब होने लगा. बारिश और ठंड दोनों बढ़ गई थीं. फिर भी डेनियल ने यथासमय पर जा कर टीके का पहला डोज लिया. उसे तीन सप्ताह बाद आ कर दूसरा डोज लेने को कहा गया.

फरवरी के पहले सप्ताह के अंत में डेनियल अपना वीकली ग्रोसरी खरीदने खुद स्टोर गया. उसे देख कर लोयला बोली, “हाय मिस्टर डेनियल. इस बार आप का होम डिलीवरी का आर्डर नहीं देखा, तो मुझे लगा कि शायद आप शहर से बाहर गए हैं. एनी वे , इट्स नाइस टू सी यू हियर.”

“तुम जानती हो, मैं घर से बाहर ज्यादा नहीं निकलता हूं. आज मूड आया कि स्टोर रैक से अपनी पसंद की चीजें लूं. तुम लोग दूध, दही, ब्रेड, हनी आदि के जो ब्रांड तुम्हारे जी में आता है भेज देती हो.”

“नो डेनियल. हम लोग हमेशा ग्राहकों की पसंद का खयाल रखते हैं. जब आप लोगों की पहली पसंद स्टाक में नहीं होती तो हम दूसरा निकटतम ब्रांड देते हैं, ताकि आप का काम चल जाए.”

“तुम्हारा कहना भी सही है लोयला, पर कभी हमें भी बाहर निकलने का मन करता है. आज मूड आया तो चला आया, तुम से दो बातें भी हो गईं. आमतौर पर तुम ग्रोसरी कार्टन्स बाहर रख कर डोर बेल बजा कर चली जाती हो. आज तुम्हें देखने को जी चाहा, इसलिए भी आया हूं,” बोल कर डेनियल हंस पड़ा.

लोयला ने भी पलट कर हंसते हुए कहा, “मजाक अच्छा कर लेते हैं डेनियल. वैसे, आप जब भी मुझे याद करें, मैं ग्रोसरी आवर्स के बाद हाजिर हूं आप की सेवा में.”

“अच्छा, अब ये रही मेरी लिस्ट. मुझे हेल्प करो और जल्दी से ये चीजें मेरे कार्ट में रखती जाओ.”

ग्रोसरी पिक कर डेनियल अपने कार्ट के साथ पेमेंट काउंटर पर लाइन में खड़ा हो गया. आम दिनों की अपेक्षा लाइन कुछ लंबी थी. आने वाले दिनों में खराब मौसम का अनुमान था, इसलिए लोग भी ज्यादा थे और सामान भी ज्यादा खरीद रहे थे. तभी अचानक बिजली चली गई. करीब आधे घंटे तक बिजली नहीं आई, तो स्टोर ने अनाउंस किया, “फिलहाल जब तक बिजली नहीं आती, स्टोर

रैक से आप लोग कुछ भी न पिक करें, सेल इज क्लोज्ड. जो अपने सामान के साथ पेमेंट लाइन में लगे हैं, वे बिना पेमेंट किए अपने सामान के साथ जा सकते हैं. स्टोर की तरफ से इन्हें गिफ्ट समझें.“

सभी ग्राहक अपने कार्ट ले कर जल्दीजल्दी पार्किंग की ओर भाग चले. गेट पर लोयला खड़ी थी. डेनियल को देख कर कहा, “गुड लक. आज का आना अच्छा रहा. ग्रोसरी फ्री औफ कोस्ट.”

डेनियल मुसकरा कर अपनी कार की तरफ चल पड़ा.

The post उन का प्यार बर्फ में जम गया: भाग 1 appeared first on Sarita Magazine.



from कहानी – Sarita Magazine https://ift.tt/RO1Se0F

जिंदगी में कभीकभी ऐसा घट जाता है, जिस के बारे में  सोचा भी नहीं होता. डेनियल की पत्नी 3 साल पहले ही मर गई थी और वह अकेले ही हैरिस काउंटी में रहते हैं. उन के एक बेटा मेसन अलस्का में जा बसा है. डेनियल की मुलाकात डिवोर्सी लोयला से ग्रोसरी का सामान खरीदते वक्त होती है. वह डेनियल के सामान की डिलीवरी करने उस के घर भी जा चुकी है. लोयला की एक बेटी मार्था है. दोनों बच्चे तो चाहते हैं कि वे दोनों शादी कर लें, पर शादी से पहले ही उन की जिंदगी में भूचाल आ गया.

टेक्सास अमेरिका का एक प्रांत है जो लैंड मास क्षेत्रफल में पहले स्थान पर और आबादी में दूसरे

स्थान पर है. यों तो टेक्सास अमेरिका में अपने गरम मौसम और तेल और गैस के लिए मशहूर है, पर

हाल में कुछ दिनों पहले आई त्रासदी ने इस राज्य की तसवीर ही बदल कर रख दी है. फरवरी के मध्य

में आए भयंकर विंटर स्टार्म, बरसात और बर्फबारी ने लाखों टेक्सासवासियों की जिंदगी तबाह कर दी. उन दिनों टेक्सास मौसम और कोरोना महामारी दोनों की कहर झेलने को मजबूर था.

कोरोना से सब से ज्यादा प्रभावित राज्यों में टेक्सास एक था.

60 वर्षीय डेनियल ह्यूस्टन के पास हैरिस काउंटी में रहता था. उस की पत्नी का देहांत 3 साल पहले हो चुका था. उस का इकलौता बेटा मेसन सुदूर उत्तरपश्चिम प्रांत अलास्का में जा बसा था.

पत्नी के निधन के बाद डेनियल अकेला ही घर में रहता था. उसे दिल की बीमारी थी और साथ में उस के घुटनों में काफी दर्द रहता था, इसलिए वह बाहर बहुत कम जाता था. वैसे भी वह एकांतप्रिय था. वीकेंड में ग्रोसरी स्टोर में काफी भीड़ रहती है, इसलिए सप्ताह के मध्य में ही वह अपनी ग्रोसरी खरीदा करता.

डेनियल जिस स्टोर से अकसर ग्रोसरी खरीदा करता, वहां लोयला नाम की एक औरत काम करती थी, जिसे वह जानता था.

लोयला एक अधेड़ डिवोर्सी थी. लोयला का पति और डेनियल दोनों कुछ वर्ष एक ही कंपनी में काम करते थे. कभी आनाजाना भी होता था. उस का पति डिवोर्स के बाद दूसरे राज्य में चल गया

था. कोरोना महामारी के बाद पिछले कुछ महीनों से उस ने ग्रोसरी स्टोर जाना बंद कर दिया था और अपनी जरूरत की सारी चीजों की होम डिलीवरी करवा रहा था.

अकसर प्रति सप्ताह लोयला ही डेनियल की ग्रोसरी की होम डिलीवरी करती. डेनियल का घर

लोयला के घर के रास्ते में पड़ता था, इसलिए लोयला उस का सामान ड्राप कर अपने घर चली जाती, कभी डेनियल के कहने पर रुक कर कुछ बातें भी कर लेती. इधर पिछले 10 महीनों से दोनों एकदूसरे को अच्छी तरह जानने लगे थे. दोनों कभी अकेलेपन का दर्द भी बांट लेते. दोनों एकदूसरे को कहते कि जीवन में एक साथी होना चाहिए, पर खुल कर एकदूसरे के साथी बनने की बात नहीं करते. लोयला की बेटी मार्था शादी के बाद एरिजोना प्रांत में सैटल कर गई थी.

अमेरिका में बुजुर्गों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए डेनियल के बेटे मेसन ने भी उसे बाहर जाने से मना कर दिया था.

एक दिन उस ने पिता को कोरोना वायरस के टीके के बारे में फोन कर कहा, “टेक्सास में टीका दिया जा रहा है और आप भी जल्द जा कर टीका ले लें.“

डेनियल ने फोन पर कोविड 19 के टीके के लिए काउंटी हेल्थ में अपना रजिस्ट्रेशन कराया. जनवरी के तीसरे सप्ताह में डेनियल को काउंटी हेल्थ डिपार्टमेंट से कोरोना वायरस का टीका लेने की सूचना मिली. उसे 24 तारीख को वहां जाना था. उस के एक दिन पहले से ही मौसम खराब होने लगा. बारिश और ठंड दोनों बढ़ गई थीं. फिर भी डेनियल ने यथासमय पर जा कर टीके का पहला डोज लिया. उसे तीन सप्ताह बाद आ कर दूसरा डोज लेने को कहा गया.

फरवरी के पहले सप्ताह के अंत में डेनियल अपना वीकली ग्रोसरी खरीदने खुद स्टोर गया. उसे देख कर लोयला बोली, “हाय मिस्टर डेनियल. इस बार आप का होम डिलीवरी का आर्डर नहीं देखा, तो मुझे लगा कि शायद आप शहर से बाहर गए हैं. एनी वे , इट्स नाइस टू सी यू हियर.”

“तुम जानती हो, मैं घर से बाहर ज्यादा नहीं निकलता हूं. आज मूड आया कि स्टोर रैक से अपनी पसंद की चीजें लूं. तुम लोग दूध, दही, ब्रेड, हनी आदि के जो ब्रांड तुम्हारे जी में आता है भेज देती हो.”

“नो डेनियल. हम लोग हमेशा ग्राहकों की पसंद का खयाल रखते हैं. जब आप लोगों की पहली पसंद स्टाक में नहीं होती तो हम दूसरा निकटतम ब्रांड देते हैं, ताकि आप का काम चल जाए.”

“तुम्हारा कहना भी सही है लोयला, पर कभी हमें भी बाहर निकलने का मन करता है. आज मूड आया तो चला आया, तुम से दो बातें भी हो गईं. आमतौर पर तुम ग्रोसरी कार्टन्स बाहर रख कर डोर बेल बजा कर चली जाती हो. आज तुम्हें देखने को जी चाहा, इसलिए भी आया हूं,” बोल कर डेनियल हंस पड़ा.

लोयला ने भी पलट कर हंसते हुए कहा, “मजाक अच्छा कर लेते हैं डेनियल. वैसे, आप जब भी मुझे याद करें, मैं ग्रोसरी आवर्स के बाद हाजिर हूं आप की सेवा में.”

“अच्छा, अब ये रही मेरी लिस्ट. मुझे हेल्प करो और जल्दी से ये चीजें मेरे कार्ट में रखती जाओ.”

ग्रोसरी पिक कर डेनियल अपने कार्ट के साथ पेमेंट काउंटर पर लाइन में खड़ा हो गया. आम दिनों की अपेक्षा लाइन कुछ लंबी थी. आने वाले दिनों में खराब मौसम का अनुमान था, इसलिए लोग भी ज्यादा थे और सामान भी ज्यादा खरीद रहे थे. तभी अचानक बिजली चली गई. करीब आधे घंटे तक बिजली नहीं आई, तो स्टोर ने अनाउंस किया, “फिलहाल जब तक बिजली नहीं आती, स्टोर

रैक से आप लोग कुछ भी न पिक करें, सेल इज क्लोज्ड. जो अपने सामान के साथ पेमेंट लाइन में लगे हैं, वे बिना पेमेंट किए अपने सामान के साथ जा सकते हैं. स्टोर की तरफ से इन्हें गिफ्ट समझें.“

सभी ग्राहक अपने कार्ट ले कर जल्दीजल्दी पार्किंग की ओर भाग चले. गेट पर लोयला खड़ी थी. डेनियल को देख कर कहा, “गुड लक. आज का आना अच्छा रहा. ग्रोसरी फ्री औफ कोस्ट.”

डेनियल मुसकरा कर अपनी कार की तरफ चल पड़ा.

The post उन का प्यार बर्फ में जम गया: भाग 1 appeared first on Sarita Magazine.

April 23, 2022 at 09:04AM

No comments:

Post a Comment