Thursday 27 June 2019

Nani ki kahani and ghost story in hindi for child

Nani ki kahani | ghost story in hindi for child

बच्चों के लिए भूत की कहानी : (ghost story in hindi for child) सभी बच्चे भूत की कहानी सुनना चाहते थे इसलिए नानी उन्हें एक कहानी (nani ki kahani) सुनाती है मगर नानी यह भी कहती है की कोई भी बच्चा भूत की कहानी (ghost story in hindi) सुनकर डरेगा नहीं, तभी में कहानी कह सकती हु, सभी बच्चे कहते है की कोई भी नहीं डरेगा, क्योकि सभी ने मिलकर यह कहानी वाली बात नानी (Nani) से कही थी, नानी कहानी (new nani ki kahani) सुनाती है एक गांव में लड़का रहता था वह बहुत ज्यादा भूतो से डरता था क्योकि वह भूत (Ghost) का नाम लेने से ही डरने लगता था वह कोई भी कहानी भूत (ghost story in hindi for child) की नहीं सुनता था.

बच्चों के लिए भूत की कहानी : ghost story in hindi for child

ghost story hindi.jpg

Nani ki kahani and ghost story in hindi for child

वह अपनी दादी के साथ रहता था एक दिन की बात है उसकी दादी कहती है की मुझे किसी काम से आज जाना होगा और कल को में समय से वापिस आ जाउंगी, लड़के ने कहा कि आप आराम से जाईये और कल आ जाना में एक दिन रह सकता हु, जब यह बात दादी ने सुनी तो कहने लगी की तुम्हे कोई परेशानी तो नहीं होगी, लड़के ने कहा की आप चिंता न करे, उसके बाद दादी कहती है की ठीक है वह लड़के के लिए खाना बनाती है, क्योकि उसे खाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, जब खाना बन जाता है तो वह दादी को कुछ दुरी तक छोड़ने जाता है

 

यह सुबह का समय हो रहा था लड़का अब अकेला ही रह रहा था जब तक शाम नहीं हुई थी तब तक कुछ नहीं था लड़के का समय भी बीत गया था लेकिन शाम को कुछ ऐसा हुआ था, की मौसम खराब हो गया था, सभी जगह तूफ़ान सा आ गया था सभी लोग घर के अंदर चले गये थे, मौसम को देखकर लग रहा था की अजा रात बहुत भारी वर्षा होने वाली है लड़का भी अपने कमरे में चला गया था बाहर का मौसम देखने में काला लग रहा था, अब बारिश भी आ चुकी थी बीच में बिजली भी चमक रही थी कोई भी रास्ते पर नज़र नहीं आ रहा था

 

लड़के को अब डर भी लग रहा था क्योकि अँधेरा हो गया था कुछ नज़र भी नहीं आ रहा था लड़का पहले से ही डरता था और बाकी उस मौसम से डरने लगा था बारिश लगातार हो रही थी मौसम अब साफ़ नहीं होने वाला था लड़के को नींद भी नहीं आ रही थी उस घर में वह अकेला ही था जब वह खिड़की की और देखता है तो उसे किसी परछाई की नज़र आती है यह क्या अहइ वह समझ नहीं पाता है, जब भी बिजली की रौशनी आती थी तो वह परछाई बहुत ज्यादा बड़ी हो जाती थी यही कारण था, वह बहुत ज्यादा ही डर गया था, एक बहुत तेज हवा के झोके से खिड़की भी खुल गयी थी

 

अब लड़के को लग रहा था की यह खिड़की उसी परछाई की वजह से खुली है यह कोई भूत है जो मुझे डरा रहा है अब मुझे क्या करना चाहिए कुछ भी समझ नहीं आ रहा था यह अपर तो में अकेला ही हु मुझे बहुत ज्यादा डर लग रहा है अब क्या करना चाहिए कुछ भी समझ नहीं आ रहा है अगर वह भूत घर के अंदर आ गया तो मुझे वह छोड़ने वाला नहीं है यह बात सोचकर वह बहुत ज्यादा डर गया था किसके पास जाऊ, यहां से निकलने में भी परेशानी हो रही है तभी कुछ देर बाद ही दरवाजे पर दस्तक होती है, यह क्यों हो रही है अब वह भूत दरवाजे पर भी आ गया है

 

नानी की कहानी (nani ki kahani) सुनते ही बहुत बच्चे डर गए थे उन्हें भी लग रहा था की वह भूत अब अंदर आने वाला है क्योकि वह तो दरवाजे पर आ गया है नानी ने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, तुम सभी कहानी सुन रहे हो यहां पर कोई भूत नहीं है वह तो कहानी (ghost story in hindi for child) में है, सभी बच्चे कहने लगे की नानी आप कहानी (nani ki kahani) तो सूना रही हो मगर डर हमे लग रहा है क्योकि रात भी हो गयी है वह भूत यहां भी तो आ सकता है नानी ने कहा कि जब मेने तुम्हे कहानी (ghost story in hindi for child) सुनानी शुरू की थी तभी कहा था की डरने की जरूरत नहीं है तभी तुमने कहा था की हमे डर नहीं लगेगा अब क्यों डर रहे हो          

 

उसके बाद सभी बच्चे भूत की कहानी (ghost story in hindi for child) सुनते है वह दरवाजे पर देखने जाता है मगर दरवाजे को खोलता नहीं है क्योकि उसे पता है की वह भूत जो खिड़की के पास था अब दरवाजे पर आ गया है बाहर मौसम में बहुत आवाज हो रही थी बिजली भी चमक रही थी कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था बदल की गरज बहुत ज्यादा थी उधर दरवाजे पर कोई भूत भी था मगर लड़के ने अपनी दादी की आवाज सुनी थी यह कैसे हो सकता है वह तो यह पर नहीं है, फिर यह आवाज कहा से आ रही है

 

यह आवाज तो लगता है की दरवाजे से आयी है वह दरवाजा खोलता है सामने दादी थी दादी को देखकर लड़का खुश हो जाता है और कहता है की आप यहां पर इतनी जल्दी कैसे आ गयी थी दादी ने पूछा की पहले यह बताओ की दरवाज क्यों नहीं खोला था लड़के ने कहा कि में बहुत ज्यादा डर गया था मुझे ऐसा लग रहा था की कोई भूत दरवाजे पर खड़ा है अब दादी ने कहा की यही बता थी जो मुझे वहा पर रोक नहीं पायी थी मुझे पता था की तुम बहुत जल्दी ही डर जाते हो इसलिए जब मेने देखा की मौसम बहुत ज्यादा घराब हो गया है

Nani ki kahani | Ghost story in hindi for child

इसलिए मुझे आना पड़ा था अब लड़के को डर नहीं लग रहा था क्योकि दादी अब आ चुकी थी वह तो बिजली की आवाज से ही डरने लगा था क्योकि वह लड़का बहुत जल्दी ही डर जाता था नानी ने कहा की यह कहानी हमे यही बताती है की जीवन में कभी भी डरना नहीं चाहिए, क्योकि यह भूत का डर हमे आगे नहीं बढ़ने देता है यह नानी की कहानी हमे बहुत कुछ सीखा जाती है, बच्चों के लिए भूत की कहानी, (Nani ki kahani and ghost story in hindi for child) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे

 



from Duniahub.in https://ift.tt/2ZRjKt1

No comments:

Post a Comment