Friday 27 September 2019

Pariyon ki kahani and fairy tales story in hindi

Pariyon ki kahani and fairy tales story in hindi

Pariyon ki kahani and fairy tales story in hindi, किसान का छोटा लड़का हमेशा परियों की कहानी सुनता था, किसान कहता है की तुम परियों की कहानी सुनते हो, लेकिन जब भी में तुम्हे दूसरी कहानी सुनाता हु तो तुम मना क्यों कर देते हो, वह छोटा लड़का कहता है की मुझे तो सिर्फ परियों की कहानी सुनना अच्छा लगता है किसान कहता है की तुम्हे परियों की कहानी सुनना बहुत पसंद है, वह लड़का कहता है की आप मुझे कहानी तो सुना देते है, मगर में परियों को देखना चाहता हु, किसान कहता है की यह तो बहुत मुश्किल है, वह शायद ही नज़र आती है

Pariyon ki kahani and fairy tales story in hindi

Pariyon ki kahani

Pariyon ki kahani

यह सुनकर लड़का उदास हो जाता है उसे लगता है की वह कभी भी परियों को नहीं देख पायेगा, किसान कहता है की तुम्हे उदास होने की जरूरत नहीं है, वह कभी भी नज़र आ सकती है, इसलिए परेशान नहीं होना चाहिए, किसान जानता है की कोई भी परी नहीं है उसे तो अपने छोटे लड़के को उदास देखना अच्छा नहीं लगता है, इसलिए वह कह देता है एक दिन किसान खेत में काम कर रहा था, किसान देखता है की मौसम बहुत खराब है और उसे काम जल्दी ही करना होगा,

 

क्योकि अगर बारिश आ गयी तो पानी बहुत ज्यादा भर जाएगा यही बात सोचकर किसान काम को जल्दी करता है किसान देखता है की उसका छोटा लड़का भी खेत में काम कर रहा है जबकि वह बहुत छोटा है उससे काम नहीं  होगा, मौसम में बिजली चमक रही थी छोटा लड़का बिजली को देख रहा था मगर उस बिजली में उसे कुछ परियां भी नज़र आती है यह देखकर वह बहुत खुश हो जाता है किसान कहता है की हमे जल्दी ही घर की और जाना चाहिए क्योकि मौसम बहुत खराब हो गया है, तभी छोटा लड़का कहता है की मेने आसामन में परियों को देखा है किसने जब यह सुनता है तो कहता है की शायद उसके लड़के ने बादल देखे होंगे,      

 

जब किसान कहता है की हमे चलना चाहिए तो लड़का कहता है की मेने बादल में कुछ परियों को देखा है तभी किसान कहता है की ठीक है तुम्हे परियां नज़र आ गयी है अब हमे घर की और चलना होगा दोनों ही घर की और जाते है मौसम बहुत ज्यादा ही खराब हो गया था किसान अपने लड़के को लेकर जल्दी ही घर की और जा रहा था बारिश लगातार हो रही थी तभी किसान का पैर अचानक ही फिसल गया था वह दूसरे खेत में चला गया था और बेहोश हो गया था यह देखकर छोटा लड़का डर गया था

 

वह अपने पिताजी को उठा रहा था मगर कोई भी फायदा नहीं हो रहा था वह लड़का डर जाता है क्योकि उसे कुछ भी समझ नहीं आता है वह क्या करे, घर अभी काफी दूर था, किसान और उसका लड़का ही घर में रहते थे और कोई भी नहीं था, किसने का दूसरा लड़का पढ़ाई के लिए शहर गया था घर पर कोई नहीं था आस पास भी कोई नज़र नहीं आ रहा था, छोटा लड़का दुखी हो जाता है उसे कोई रास्ता नज़र नहीं आता है तभी आसामन से कुछ परियां नीचे आती है

 

वह देखती है की छोटा लड़का दुखी है वह उसके पिताजी को उठाती है और छोटे लड़के को भी साथ में लेती है और उन्हें घर की और ले जाती है जब वह घर पहुंच जाते है तो वह लड़का कहता है की आप सभी परियों को मेने देखा था आप सभी आसामन में उड़ रही थी मेरे पिताजी आपकी बहुत सारी कहानी सुनाते है मुझे आपकी कहानी बहुत अच्छी लगती है मगर आपको कभी देखा नहीं था आज मेने आपको देख लिया है उसके बाद वह परियां उसके पिताजी को ठीक करती है जब पिताजी को होश आता है तो वह देखता है की वह तो घर में है,

 

उसका लड़का पास में बैठा है और बाहर बारिश हो रही है मगर उसके कपड़े सूखे है जब वह घर की और चला था तो वह बहुत गीला हो गया था वह यहां पर कैसे आया है कुछ बात समझ में नहीं आ रही है, वह किसान अपने लड़के से पूछता है की हम दोनों यहां पर कैसे आये है जबकि मुझे याद है की मेरा पैर फिसल गया था तभी लड़का कहता है की हमे यहां पर वह परिया लायी है, जिन्हे में आसमान में देखा था यह बात सुनकर किसान कहता है की मुझे यकीन तो हो नहीं रहा है

 

मगर लड़का बार बारे ऐसी बात नहीं कह सकता है, इस बात में कुछ तो ऐसा है जो मुझे समझ नहीं आ रहा था किसान ने पूछा की वह सभी परियां कैसी नज़र आती है किसान का लड़का कहता है की वह बहुत बड़ी है और आसामन में उड़ती है उनके पंख है, किसान को कुछ भी समझ नहीं आता है मगर वह कुछ नहीं कर सकता है वह जानता है की उसका लड़का एक बात को बार बार नहीं कह सकता है उसे परियाँ नज़र आयी है तो हो सकता है की परियाँ यहां पर आयी हो,

Pariyon ki kahani and fairy tales story in hindi

क्योकि मेरा लड़का बहुत छोटा है वह मुझे यह पर नहीं ला सकता है ऐसा लगता है की परियां ही हम दोनों को यहां पर लायी है अगर यह बात सच है तो वह सभी कहानी भी सच है जो मेने उसे सुनाई है कुछ बाते जीवन में ऐसी भी होती है जिन्हे हम समझते है मगर यकीन नहीं होता है उन सभी बातो में से एक परियों की बात है, अगर आपको यह pariyon ki kahani and fairy tales story in hindi, परियों की नयी कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर कर सकते है     

The post Pariyon ki kahani and fairy tales story in hindi appeared first on Duniahub.in.



from Duniahub.in https://ift.tt/2njH9Fw

No comments:

Post a Comment