Tuesday 30 March 2021

लौकडाउन का शिकार: भाग 3

लेखकप्रो अलखदेव प्रसाद अचल

अब कर्मियों के सामने सब से बड़ा संकट खड़ा हो गया, क्योंकि भूखेप्यासे हजारों किलोमीटर की दूरियां पैदल तय करना मौत को आमंत्रण देने से कम नहीं लग रहा था.

सूरज इसी लौकडाउन में बुरी तरह फंस चुका था. उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं, क्या न करूं. कई वर्षों से सूरज जिस सरकार की भूरिभूरि प्रशंसा करता आ रहा था, अब वही सरकार उसे काफी बुरी लगने लगी थी. वह रहरह कर गालियां भी बकने लगा था. सोच रहा था कि जब खुद की लापरवाही की वजह से इतने दिनों में नहीं बिगड़ा था, तो 3-4 दिनों में क्या बिगड़ जाता? अगर बिगड़ ही जाता तो हम जैसे लोगों पर ध्यान देने की जवाबदेही तो उठानी चाहिए थी.

अब तो मोबाइल से घर पर बातें भी हो रही थीं, पर बातों से खुशियां पूरी तरह गायब थीं. जब सूरज ने देख लिया कि किसी भी सूरत में गुजरात में रह पाना संभव नहीं है, तो एक दिन पैदल ही घर के लिए निकल पड़ा, जबकि ऐसा भी नहीं था कि रास्ते में पैदल चलने वालों में सूरज सिर्फ अकेला था. उस की तरह सैकड़ों, हजारों लोग सड़कों पर उमड़े दिखाई पड़ रहे थे.

रास्ते में कहीं कोई सुविधा नहीं थी. अगर कहीं होता तो पुलिस वालों के डंडे का शिकार होना पड़ता. न रहने का ठिकाना, न खाने का ठिकाना. दिन में तेज धूप का सामना करना पड़ता, तो रात में ठंड का. धीरेधीरे शरीर का अंग जवाब देना शुरू कर दिया. अब तो घर से कभी बातें होतीं, तो कभी मोबाइल डिस्चार्ज होने की वजह से नहीं भी होतीं. फिर भी दम मारता, पैर घसीटता सूरज आगे बढ़ता चला जा रहा था. उसी बीच एक रात वह पूरी थकावट में सोया था कि उस की जेब से मोबाइल, कुछ नकदी और एटीएम कार्ड गायब हो गए.

अब सूरज को सामने मौत के सिवा कुछ नहीं दिखाई दे रहा था. शरीर पूरी तरह से जवाब दे चुका था. वैसे तो उस समय तक वह 3-4 दिनों में सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर चुका था, पर अभी हजारों किलोमीटर की दूरी तय करना बाकी थी.

चलते चलते सूरज की तबीयत पूरी तरह खराब हो चुकी. सर्दी, खांसी, जुकाम का वह शिकार हो चुका. इसी बीच पुलिस वालों ने उसे गाड़ी में बैठाया और अस्पताल के इंसुलेशन वार्ड में भरती करा दिया.

इधर घर वालों की घबराहट काफी बढ़ती चली जा रही थी. लोगों की नींद हराम हो चुकी थी. इसी बीच 2 दिन के बाद घर पर फोन आया कि कोरोना की चपेट में आने की वजह से सूरज की मौत हो गई.

सुनते ही घर में जोरजोर से छाती पीट कर रोने की चीत्कार सुनाई पड़ने लगी. गांव से ले कर जेवार तक में यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई कि सूरज कोरोना का शिकार हो गया. पर यह किस को पता कि सूरज कोरोना वायरस से नहीं, लौकडाउन का शिकार हो गया था.

The post लौकडाउन का शिकार: भाग 3 appeared first on Sarita Magazine.



from कहानी – Sarita Magazine https://ift.tt/3dp5FeP

लेखकप्रो अलखदेव प्रसाद अचल

अब कर्मियों के सामने सब से बड़ा संकट खड़ा हो गया, क्योंकि भूखेप्यासे हजारों किलोमीटर की दूरियां पैदल तय करना मौत को आमंत्रण देने से कम नहीं लग रहा था.

सूरज इसी लौकडाउन में बुरी तरह फंस चुका था. उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं, क्या न करूं. कई वर्षों से सूरज जिस सरकार की भूरिभूरि प्रशंसा करता आ रहा था, अब वही सरकार उसे काफी बुरी लगने लगी थी. वह रहरह कर गालियां भी बकने लगा था. सोच रहा था कि जब खुद की लापरवाही की वजह से इतने दिनों में नहीं बिगड़ा था, तो 3-4 दिनों में क्या बिगड़ जाता? अगर बिगड़ ही जाता तो हम जैसे लोगों पर ध्यान देने की जवाबदेही तो उठानी चाहिए थी.

अब तो मोबाइल से घर पर बातें भी हो रही थीं, पर बातों से खुशियां पूरी तरह गायब थीं. जब सूरज ने देख लिया कि किसी भी सूरत में गुजरात में रह पाना संभव नहीं है, तो एक दिन पैदल ही घर के लिए निकल पड़ा, जबकि ऐसा भी नहीं था कि रास्ते में पैदल चलने वालों में सूरज सिर्फ अकेला था. उस की तरह सैकड़ों, हजारों लोग सड़कों पर उमड़े दिखाई पड़ रहे थे.

रास्ते में कहीं कोई सुविधा नहीं थी. अगर कहीं होता तो पुलिस वालों के डंडे का शिकार होना पड़ता. न रहने का ठिकाना, न खाने का ठिकाना. दिन में तेज धूप का सामना करना पड़ता, तो रात में ठंड का. धीरेधीरे शरीर का अंग जवाब देना शुरू कर दिया. अब तो घर से कभी बातें होतीं, तो कभी मोबाइल डिस्चार्ज होने की वजह से नहीं भी होतीं. फिर भी दम मारता, पैर घसीटता सूरज आगे बढ़ता चला जा रहा था. उसी बीच एक रात वह पूरी थकावट में सोया था कि उस की जेब से मोबाइल, कुछ नकदी और एटीएम कार्ड गायब हो गए.

अब सूरज को सामने मौत के सिवा कुछ नहीं दिखाई दे रहा था. शरीर पूरी तरह से जवाब दे चुका था. वैसे तो उस समय तक वह 3-4 दिनों में सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर चुका था, पर अभी हजारों किलोमीटर की दूरी तय करना बाकी थी.

चलते चलते सूरज की तबीयत पूरी तरह खराब हो चुकी. सर्दी, खांसी, जुकाम का वह शिकार हो चुका. इसी बीच पुलिस वालों ने उसे गाड़ी में बैठाया और अस्पताल के इंसुलेशन वार्ड में भरती करा दिया.

इधर घर वालों की घबराहट काफी बढ़ती चली जा रही थी. लोगों की नींद हराम हो चुकी थी. इसी बीच 2 दिन के बाद घर पर फोन आया कि कोरोना की चपेट में आने की वजह से सूरज की मौत हो गई.

सुनते ही घर में जोरजोर से छाती पीट कर रोने की चीत्कार सुनाई पड़ने लगी. गांव से ले कर जेवार तक में यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई कि सूरज कोरोना का शिकार हो गया. पर यह किस को पता कि सूरज कोरोना वायरस से नहीं, लौकडाउन का शिकार हो गया था.

The post लौकडाउन का शिकार: भाग 3 appeared first on Sarita Magazine.

March 31, 2021 at 10:00AM

No comments:

Post a Comment