Wednesday, 29 May 2019

बाते हमेशा याद रहती है मोरल कहानी, Motivational stories in hindi may 2019

Motivational stories in hindi may 2019

बाते हमेशा याद रहती है मोरल कहानी, motivational stories in hindi may 2019, इस कहानी में दो दोस्त होते है, एक दोस्त यह शहर छोड़कर जा रहा था अब वह कभी भी वापिस नहीं आएगा वह कुछ ऐसी बातें बताता है जो जीवन में हमेशा काम आ सकती है यह कहानी आपको जरूर पसंद आएगी, मुझे जल्दी ही उसके पास जाना चाहिए, अगर मुझे देरी हो गई तो, वह उस जगह से निकल जाएगा, फिर कभी भी मुझसे नहीं मिल पाएगा, उसका दोस्त नाराज होकर जा रहा था, 

बाते हमेशा याद रहती है मोरल कहानी, motivational stories in hindi may 2019

moral kahani.jpg

motivational stories in hindi may 2019

वह उससे बात नहीं करेगा, ऐसा सोच कर मैं अपने दोस्त के पास जा रहा था, क्योंकि दोस्त उससे बहुत नाराज था, आज के बाद वह कभी हमसे नहीं मिलेगा, उन्होंने साथ में पढ़ाई की थी और अब उनकी पढ़ाई पूरी हो गई थी, जिसकी वजह से उसे अब अपने घर पर जाना होगा, लेकिन किसी कारणवश उनके बीच बीच में झगड़ा हो गया, जिसकी वजह से वह हमसे नाराज हो गया और कहने लगा कि, मैं तुमसे अब कभी भी बात नहीं करूंगा, ऐसा कह कर वह चला गया, जब में घर पर पहुंचा तो सोचने लगा कि मुझे झगड़ा नहीं करना चाहिए था, क्योंकि वह अब कभी भी वापस नहीं आएगा, इस तरह तो हमारी दोस्ती भी टूट जाएगी, इन सभी बातों को सोच कर उससे मिलने जा रहा था,

Read More-एक बदलाव जीवन को बदल सकता है कहानी

Read More-देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी

इसलिए मुझे जल्दी करनी चाहिए, अगर वह इस शहर से निकल गया, तो फिर कभी नहीं मिल पाएगा, मैं उसे खोजता हुआ काफी दूर तक निकल आया था, लेकिन मुझे नजर नहीं आ रहा था, मुझे पता नहीं है कि वह किस जगह पर है, लेकिन जब तक मैं यहां पर हूं, उसे खोजना होगा अगर वह मिल जाता है, तो उस से माफी मांगनी होगी, क्योंकि हम दोनों ने काफी साल साथ में बिताएं है, हम दोनों ने बहुत साल साथ में पढ़ाई की है, और एक बात से नाराज होकर वह चला जाए, अच्छी बात नहीं है,

Read More-भविष्य की चिंता की कहानी

Read More-बारिश अभी नहीं आयी मोरल कहानी

इसलिए इन सभी बातों को सोचता हुआ, उसे खोज रहा था, लेकिन कहीं नजर नहीं आ रहा था, तभी मेरी नजर एक सीट पर गई, उस पर कोई बैठा हुआ था, लेकिन उसका चेहरा मुझे दिखाई नहीं दे रहा था, जब उसके पास गया तो वह मेरा दोस्त है, जो अभी भी बैठा हुआ था, उसे देखकर लग रहा था कि वह अभी भी मुझसे नाराज है, क्योंकि बात नहीं कर रहा था, जब उससे कहा कि तुम्हें अपनी नाराजगी छोड़ देनी चाहिए, क्योंकि तुम यहां से जा रहे हो और फिर से पता नहीं हम कब मिलेंगे, जो भी बात हमारे बीच में हुई थी, उन सभी बातों को भूल जाओ और मुझसे बात करो, वह कहने लगा कि ठीक है,

Read More-जीवन अच्छे में बदल सकता है हिंदी कहानी

मैं सभी बातों को भूल जाता हूं लेकिन तुम्हें भी एक बात याद रखनी होगी कि कभी भी तुम्हें अगर ऐसा लगे कि तुम्हें मुझसे मिलना है, तो तुम आ सकते हो, हम दोनों काफी समय से दोस्त हैं और काफी समय तक हम साथ में रहे, यह बात में जानता हूं, लेकिन तुम्हारी बात मुझे अच्छी नहीं लगी थी, इस वजह से मैं वहां से आ गया था, उस बात के लिए तो मैं पहले ही माफी मांग चुका हूं, शायद इसी वजह से उसने मुझे माफ भी कर दिया है और वह कुछ देर तक बैठा रहा और हम दोनों बातें करते रहे.

Read More-धीरे धीरे जीवन ही बदल गया

Read More- मेहनत बेकार नहीं जाती

Read More-एक अनजान की मदद कहानी

मुझे पता है कि हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं, क्योंकि हमने बहुत साल साथ में बिताए हैं, और ऐसा भी लगता है कि शायद हमारी जैसी दोस्ती कोई भी नहीं होगी, हम कभी कभी एक दूसरे से नाराज हो जाते थे, लेकिन फिर बात करना शुरू कर देते थे, इस बात से पता चलता है कि, हम दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं, लेकिन अब वह समय आ गया था कि, अब उसकी पढ़ाई पूरी हो गई है, और वह अब यहां पर नहीं रह सकता, क्योंकि वह काफी दूर से यहां पर रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था, मुझे उसका जाना अच्छा नहीं लग रहा था, क्योंकि हमने काफी साल साथ में बिताए थे और इस तरह वह जा रहा था, जिसकी वजह से काफी दुख हो रहा था,

Read More-समस्या दूर हुई नयी हिंदी कहानी

Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी

उसे भी शायद यही महसूस हो रहा था कि उसे नहीं जाना चाहिए, लेकिन वह यहां पर क्या कर सकता है, क्योंकि वह अपने माता पिता से दूर रहकर यहां पर पढ़ाई कर रहा था, और अब पढ़ाई भी पूरी हो चुकी है, तभी उसने कहा कि जब मेरी शादी होगी मैं तुम्हें जरूर बुलाऊंगा, इस बात को याद रखना कि तुम्हें आना होगा, उसकी बातें सुनकर हंसी भी आ गई थी, लेकिन शायद यह सच था कि, जब उसकी शादी होगी, तो मुझे भी आना होगा, कुछ दोस्त बहुत अच्छे होते हैं और वे हमेशा याद रहते हैं, जब तक है, साथ में रहते हैं, तब तक उनके होने का एहसास हमें नहीं होता,

Read More-एक दिन की मेहनत कहानी

Read More-मेरे जीवन का निर्णय प्रेरणादायक हिन्दी कहानी

 लेकिन जब वे दूर चले जाते हैं, तो हमें बहुत दुख होता है, शायद ऐसा ही दुख अभी भी हो रहा था, लेकिन इसका कोई इलाज नहीं हो सकता था, हम जानते हैं कि अब हमें एक दूसरे से अलग होना पड़ेगा, इसलिए दोस्तों अगर आप अच्छी दोस्ती करते हैं, तो उसे अच्छी तरह निभाना भी चाहिए, आपको अपने दोस्त को बीच में नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि कुछ दोस्त ऐसे होते हैं, जो जीवन भर याद रहते हैं और उनकी बातें हमेशा याद आती रहती हैं

Read More-यह बात कभी न भूले मोरल कहानी

कुछ देर बाद वह चला गया था फिर वह जल्दी में दिखाई नहीं देगा यह बात हम जानते थे, उसके चले जाने के बाद ऐसा लग रहा था की शायद कोई था, जिसकी याद अभी भी आ रही है, वह भुलाये नहीं भूलता है, इस बात को बहुत समय हो गया है मगर वह अभी भी याद आता है, उससे मिलना तो चाहते है, मगर अभी समय नहीं मिलता है, लेकिन कुछ समय बाद हम जरूर मिलेंगे यह बात हम जानते है, बाते हमेशा याद रहती है मोरल कहानी, motivational stories in hindi may 2019, अगर आपको दोस्ती की कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे,

Read More motivational story in hindi :-

Read More-में अब बूढ़ा हो गया हू नयी कहानी

Read More-जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी

Read More-एक सफल आदमी की कहानी

Read More-जीवन की सफलता की कहानियां

Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

Read More-सफलता कुछ ही दूरी पर थी

Read More-एक मदद से जीवन सफल कहानी

Read More-कामयाबी मिल जाती है कहानी

Read More-मेहनत ही जीवन का धन है कहानी

Read More-जिंदगी का सबक एक कहानी

Read More-बदलते विचार की हिंदी कहानी

Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

Read More-जैसे को तैसा हिंदी कहानी



from Duniahub.in http://bit.ly/2I6ka7x

No comments:

Post a Comment