Sunday 10 May 2020

Kala bandar ki kahani, काला बंदर की नयी सीख हिंदी कहानी

Kala bandar ki kahani

काला बंदर की नयी सीख हिंदी कहानी, Kala bandar ki kahani, काला बंदर जंगल से भाग आया था अब जंगल में खाने को कुछ नहीं बचा था उसे लगता था, अगर वह अधिक समय तक जंगल में रुक गया तो वह खाने की तलाश में भटकता रहेगा यही बात सोचकर वह जंगल से आ गया था, जब वह काला बंदर गांव में आया तो वह देखता है की एक मंदिर है जिसमे सभी भक्त आ रहे है उन्हें हाथो में बहुत आधी भोजन भी है, जोकि उस काला बंदर को मिल सकता है,

काला बंदर की नयी सीख हिंदी कहानी :- Kala bandar ki kahani

Kala bandar ki kahani
Kala bandar ki kahani

Kala bandar ki kahani, वह काला बंदर मंदिर के पास छुप जाता है, उसे लगता है की जब भी कोई प्रसाद मंदिर में चढ़ाकर आएगा तो उसे जरूर मिल जायेगा वह काला बंदर बहुत शांत लग रहा था, वह किसी को भी नुक्सान नहीं पहुंचा सकता था इसलिए वह मंदिर की दिवार पर बैठ जाता है, लोग उसे देखते है वह देखने में बहुत सुंदर नहीं था but फिर भी लोग उसे खाने को दे रहे थे वह उनसे खाना लेता है अब उसे खाने की कोई भी परेशानी नहीं थी, वह आराम से खाना खा रहा था वह मंदिर के पास बैठा रहता था, but एक दिन दुसरा बंदर वही पर आता है वह बहुत शैतानी करता था वह परेशान करने में सबसे आगे आता था,

अकबर और जंगली शेर की कहानी

वह काला बंदर को देखता है उसे वह बंदर कहता है तुम यह से चले जाओ यह मेरी जगह है अब में यहां पर रहने वाला हु यह सुनकर काला बंदर कहता है की तुम्हे अपने काम से मतलब होना चाहिए में यहां पर पहले आया था, इसलिए मुझे यह से जाने की जरूरत नहीं थी वह काला बंदर चुप बैठ जाता है, कुछ समय बाद फिर मंदिर में भक्त आते है मगर इस बार उन्हें दो बंदर नज़र आते है, वह दोनों को ही भोजन देते है but दुसरा बंदर काला बंदर का भी भोजन लेता है,

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

काला बंदर कहता है की तुम यह ठीक नहीं कर रहे हो, वह बंदर काला बंदर से झगड़ने लगता है यह देखकर उस जगह पर खड़े लोग उन दोनों को भगा देते है Because वह दोनों उन सभी को परेशान करते है यह सब कुछ उस दूसरे बंदर ने शुरू किया था अगर वह यह सब नहीं करता तो कोई भी उन्हें उस जगह पर नहीं भगा सकता था but अब दोनों ही भूखे रहते है Because उस बंदर ने काम ही ऐसा किया था, अगले दिन दोनों बंदर मंदिर जाते है but फिर से वही होता है वह दूसरा बंदर सब कुछ ले जाता है

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

काला बंदर सोचता है की अब मुझे कुछ करना चाहिए Because यह बंदर तो सब कुछ ले जाता है, मुझे भूखा रहना पड़ता है वह काला बंदर उस दूसरे बंदर से कहता है की यह ठीक बात नहीं है हमे बहुत खाना मिल रहा है मगर फिर भी तुम ऐसा करते हो तुम सारा भोजन अपने पास जमा कर रहे हो, वह बंदर कहता है की मुझे पता है की में क्या कर रहा हु तुम्हे इससे कोई मतलब नहीं है वह काला बंदर उसे समझा देता है but वह नहीं समझता है

तेनाली रमन और राजगुरु की कहानी

दूसरे बंदर के पास बहुत अधिक भोजन हो गया था वह बहुत खाता है जिससे उसकी तबियत खराब हो जाती है काला बंदर मंदिर में आ जाता है but आज वह दूसरा बंदर नज़र नहीं आता है वह कहा चला गया है अब सब कुछ काला बंदर को मिल जाता है but काला बंदर बहुत अच्छा था वह देखना चाहता था की वह बंदर कहा गया है वह उसे खोजने जाता है जब काला बंदर देखता है की वह तो बीमार पड़ा है वह अब चल भी नहीं पा रहा है तो काला बंदर उसके लिए एक पौधा लाता है

पोटली किसकी है बीरबल की कहानी

जिसको खाने से वह ठीक हो जाता है यह देखकर दुसरा बंदर कहता है की तुम मेरी मदद कर रहे हो जबकि मेने तुम्हे परेशान किया था तुम्हे भोजन भी नहीं मिल पाया था वह काला बंदर कहता है की में तुम्हारी तबियत की वजह से आया हु मुझे लगता है की तुम शेतानी करते ही इसलिए सभी के सामने समस्या आ जाती है तुम्हे यह सब कुछ छोड़ना चाहिए दो दिन बाद वह बंदर ठीक हो जाता है वह समझ जाता है की वह अभी तक गलत कर रहा था अब वह कुछ नहीं करता है

राजकुमारी और तितली की कहानी

तीन मोरल हिंदी कहानियां 

Kala bandar ki kahani, दोनों बंदर अब साथ में रहते है दोनों भोजन भी करते है दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन जाते है यह सब कुछ काला बंदर की वजह से हुआ था अगर वह उसकी मदद नहीं करता तो शायद उसे परेशानी का सामना करना पड़ता, आअज से वह दुसरा बंदर कुछ नहीं करता है अब वह बदल गया था उसका जीवन भी बदल गया था यह कहानी हमे यही बात कहती है, की जीवन में एक अच्छा काम सब कुछ बदल सकता है, अगर आपको यह काला बंदर की कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे,          

Read More Hindi kahani :-

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

नानी की पुरानी कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

कक्षा पांच की कहानी

एक परिंदे की कहानी

भेड़िये की नयी हिंदी कहानी

The post Kala bandar ki kahani, काला बंदर की नयी सीख हिंदी कहानी appeared first on Duniahub.in.



from Duniahub.in https://ift.tt/3fDeYI8

No comments:

Post a Comment